वियतनाम की इलेक्ट्रिक मेकर विनफास्ट ने भारत में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV- VF 6 और VF 7 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने VF 6 की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपए और VF 7 की 20.89 लाख रुपए तय की है। विनफास्ट का दावा है कि फुल चार्ज में VF 6 में 468 Km और VF 7 में 510 Km तक रेंज मिलेगी। कंपनी ने VF 6 को तीन ट्रिम और VF 7 को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। साथ ही कंपनी 10 साल या 2 लाख Km तक की बैटरी वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने वी-ग्रीन चार्जिंग स्टेशंस पर जुलाई 2028 तक फ्री चार्जिंग की सुविधा भी कस्टमर्स को दे रही है। विनफास्ट VF 6 VF 6 एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है, जो 'द डुअलिटी इन नेचर' के कॉन्सेप्ट से इंस्पायर है। इसमें 59.6 kWh की बैटरी है, जो 25 मिनट में 10% से 70% तक चार्ज हो जाती है और 468 Km तक की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है। VF 6 में 2,730 mm का व्हीलबेस और 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह प्रीमियम SUV दो इंटीरियर ट्रिम कलर और तीन वैरिएंट - अर्थ, विंड और विंड इन्फिनिटी में मिलेगी। VF 6 के वेरिएंट्स अर्थ: 130 kW पावर, 250 Nm टॉर्क, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, 12.9-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल और पियानो-स्टाइल गियर सिलेक्टर। विंड: 150 kW पावर, 310 Nm टॉर्क, स्पीड 0-100 KM/h सिर्फ 8.9 सेकंड में। मॉका ब्राउन वीगन लेदर इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन AC, 8-स्पीकर ऑडियो, ADAS लेवल 2 और 18-इंच अलॉय व्हील्स। विंड इन्फिनिटी: VF 6 विंड इन्फिनिटी में विंड वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ जोड़ा गया है। रेंज: अर्थ-468 KM, विंड- 468 KM स्टैंडर्ड फीचर्स: ऑटो LED हेडलैंप्स, सिग्नेचर लाइट्स, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ABS, EBD, ESC, क्रूज कंट्रोल, 12.9-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी। विनफास्ट VF 7 बोल्ड और प्रीमियम VF 7 'द यूनिवर्स इज असिमेट्रिकल' डिजाइन फिलॉसफी के साथ आता है। ये एक बड़ी SUV है, जिसकी लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा और व्हीलबेस 2,840 mm है। ये दो बैटरी ऑप्शन्स (59.6 kWh और 70.8 kWh) और पांच वेरिएंट्स- अर्थ, विंड, विंड इनफिनिटी, स्काई और स्काई इनफिनिटी में अवेलेबल हैं। इसमें FWD और AWD ड्राइवट्रेन ऑप्शन्स भी हैं। VF 7 के वेरिएंट्स अर्थ: 59.6 kWh बैटरी, 130 kW पावर, 250 Nm टॉर्क, 24 मिनट में 10-70% चार्ज, 19-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक वीगन लेदर, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स। विंड: 70.8 kWh बैटरी, 150 kW पावर, 310 Nm टॉर्क, 0-100 किमी/घंटा 9.5 सेकंड, 28 मिनट में फास्ट चार्जिंग, मॉका ब्राउन इंटीरियर, पावर्ड टेलगेट, ADAS लेवल 2 और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम। स्काई: ड्यूल मोटर AWD, 260 kW पावर, 500 Nm टॉर्क, स्पीड 0-100 Km/h 5.8 सेकंड। विंड इनफिनिटी और स्काई इनफिनिटी: बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ जोड़ा गया है। रेंज: अर्थ (438 Km), विंड (532 Km), स्काई (510 Km)। स्टैंडर्ड फीचर्स: 19-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, 12.9-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन AC, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी। VF 6-VF 7 भारत के EV मार्केट में कंपनी की पहली पेशकश VF 6 का लुक स्लीक, जबकि VF 7 शानदार स्पोर्टी लुक में आती है। ये दोनों कारें भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट में कंपनी की पहली पेशकश हैं। भारतीय कस्टमर EV को उनकी परफॉरमेंस, सस्टेनेबिलिटी और हाई-टेक फीचर्स के चलते पसंद कर रहे हैं। ऐसे में विनफास्ट की न्यूली लॉन्चड कारें कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। रेंज, कम्फर्ट, सेफ्टी और मॉडर्न फीचर्स के साथ ये गाड़ियां प्रीमियम EV एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं। विनफास्ट एशिया के CEO ने क्या कहा लॉन्च के मौके पर विनफास्ट एशिया के CEO, फाम सानह चाउ ने कहा, ‘आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है। VF 6 और VF 7 सिर्फ भारत में बनी गाड़ियां नहीं हैं, बल्कि इसे भारतीयों ने भारतीयों के लिए बनाया है। हम एक पूरा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम लेकर आए हैं, जो भारतीय परिवारों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इन गाड़ियों में प्रैक्टिकल डिजाइन, प्रीमियम क्वालिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बेस्ट कॉम्बिनेशन है, जो भारतीय ग्राहक चाहते हैं। हमारे थूथुकुडी के मॉडर्न प्लांट और मजबूत पार्टनरशिप्स के साथ हम भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ग्लोबल लीडर बनाने में मदद करेंगे।’ मजबूत इकोसिस्टम के साथ मार्केट में एंट्री कंपनी ने बड़े बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स के साथ टाई-अप करके आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन्स दिए हैं। कंपनी ने रोडग्रीड, माय TVS और ग्लोबल एश्योर के साथ पार्टनरशिप करके पूरे देश में चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विस का नेटवर्क बनाया है। सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए विनफास्ट ने बैट-X एनर्जीज के साथ मिलकर बैटरी रीसाइक्लिंग और सर्कुलर बैटरी वैल्यू चेन पर काम शुरू किया है। नेशनल डीलर नेटवर्क और मेड-इन-इंडिया मैन्युफैक्चरिंग विनफास्ट इंडिया 2025 के आखिरी तक देशभर में 35 डीलर टच-पॉइंट्स और 26 वर्कशॉप्स के साथ 27 शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि और लखनऊ जैसे मेट्रो और उभरते EV हब शामिल हैं। तमिलनाडु के थूथुकुडी में VF 6 और VF 7 को असेंबल किया जाएगा। ये प्लांट भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब बनाने के विजन के हिसाब से बनाए गए हैं। इसकी लोकेशन पोर्ट के पास है, जो इसे घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट्स के लिए आइडियल बनाती है।