विमेंस वर्ल्ड कप में AUS vs BAN:बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

Oct 16, 2025 - 16:00
 0
विमेंस वर्ल्ड कप में AUS vs BAN:बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। बांग्लादेश ने अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका मैच जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच 5वां वनडे मुकाबला खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 4 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इसमें सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में दोनों का सामना एक बार हुआ। 2022 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स शानदार फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है, जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी लगातार रन बना रही हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और मेगन शट ने गेंद से दूसरी टीमों को खूब परेशान किया है। शोर्ना-शर्मिन अख्तर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए बांग्लादेश के तरफ से पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शोर्ना अख्तर और शर्मिन अख्तर ने अर्धशतक लगाए। नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है और वह छठे स्थान पर है। विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का चौथा मैच डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में आज इस विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का चौथा मैच खेला जाएगा। पिछला मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इसमें साउथ अफ्रीका ने 233 रन का टारगेट 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया था। यहां अब तक 8 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इसमें से 7 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। मौसम साफ रहेगा विशाखापट्टनम में आज 10% बारिश की आशंका है। आज यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग और मेगन शट। बांग्लादेश: रूबिया हैदर, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, रितु मोनी और मारुफा अख्तर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0