विराट बोले- दो दिन पहले दाढ़ी में कलर किया:हर चार दिन में यह करना पड़े तो समझो रिटायरमेंट का समय आ गया

Jul 9, 2025 - 13:00
 0
विराट बोले- दो दिन पहले दाढ़ी में कलर किया:हर चार दिन में यह करना पड़े तो समझो रिटायरमेंट का समय आ गया
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर पहली बार बोले हैं। उन्होंने लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बढ़ती उम्र के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। विराट 36 साल के हो चुके हैं। उन्होंने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। लंदन में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से अपने यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कोहली समेत दुनियाभर के क्रिकेट और अन्य फील्ड से जुड़े लोग पहुंचे थे। टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के यह कहने पर कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं तो विराट ने मुस्कराते हुए कहा, 'मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब समय (रिटायरमेंट) आ गया है।' कोहली ने इंडिया के लिए 123 टेस्ट खेले हैं कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट (210 पारी) में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 68 टेस्ट में कप्तानी की और 40 में जीत हासिल की। उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 है, जो 50 या ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वालों में तीसरा सबसे बेहतर है। टेस्ट में धोनी-रोहित से आगे हैं विराट, सभी घरेलू सीरीज जीतीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कैप्टन वे महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा दोनों से आगे हैं। कोहली ने घर में सभी 11 सीरीज जीतीं। धोनी और रोहित दोनों की कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू पिचों में टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। रोहित की कप्तानी में तो न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी शामिल है। कोहली ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घरेलू मैदान पर कप्तानी की थी। भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती। इसके बाद कोहली की कप्तानी में टीम ने भारत में खेलीं सभी टेस्ट सीरीज जीतीं। कोहली ने पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 से ले लिया था संन्यास विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 29 जून 2024 को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। विराट IPL में भी खेल रहे हैं। इस साल उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL का खिताब अपने नाम किया। कोहली 2008 से ही इस टीम का हिस्सा हैं। जोकोविच का मैच देखने पहुंचे कोहली-अनुष्का विराट कोहली लंदन में ही है। अभी लंदन में विंबलडन चल रहा है। विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे। रोजर फेडरर से जो रूट ने हाथ मिलाया। बर्मिंघम टेस्ट जीतने के बाद ऋषभ पंत भी विंबलडन देखने आए। पूरी खबर ------------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी क्या ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन:एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के करीब; 190 रन बनाकर गावस्कर से आगे निकल जाएंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में इतिहास रचने के करीब हैं। वे 2 ही टेस्ट में 3 शतक लगाकर 585 रन बना चुके हैं। 3 टेस्ट में 390 रन और बनाते ही शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0