बलरामपुर | बलरामपुर के अशरफी देवी नर्सिंग संस्थान में शनिवार को विश्व बालिका दिवस पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, हार्मोनल परिवर्तन, पोषण और शारीरिक-बौद्धिक विकास की जानकारी दी गई। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा ने की। स्वास्थ्य विभाग, मितानिन कार्यक्रम समन्वयक और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने बालिकाओं को आत्मविश्वास और स्वच्छता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। संस्थान संचालक धुरंधर तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।