मिर्जापुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शनिवार को विहिप जिला कार्यालय, इमलहा नाथ मंदिर (दक्षिण फाटक) पर अपने पूर्व संरक्षक अशोक सिंघल की जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्हें रामजन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा के रूप में याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप जिलाध्यक्ष मातासहाय ने अशोक सिंघल के जीवन आदर्शों और राष्ट्र व समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिंघल ने अपना जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। मातासहाय ने बताया कि सिंघल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी। यहीं से उन्हें गंगा-गौ रक्षा, अस्पृश्यता निवारण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कार्यों की प्रेरणा मिली। वे श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख कर्णधार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राज महेश्वरी ने की, जबकि नगर संयोजक चंद्रप्रकाश ने इसका संचालन किया। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण, जिला सह मंत्री अभय, जिला सह संयोजक पवन, जिला सह सेवा प्रमुख पूनम, विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सुब्रतो, नगर उपाध्यक्ष सपना, रोहित, अमर बहादुर, नगर मंत्री बृजेश, नगर मिलन प्रमुख श्याम, दिनय, दीनानाथ, विवेक, हिमांशु, आदित्य और हर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।