वृंदावन में तेज रफ्तार थार का तांडव:कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पथराव कर रोकी गई गाड़ी

Aug 7, 2025 - 12:00
 0
वृंदावन में तेज रफ्तार थार का तांडव:कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पथराव कर रोकी गई गाड़ी
मथुरा में गुरुवार देर रात वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और आनंद कुटीर इलाके में तेज रफ्तार थार सवार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि रास्ते में आए दो पहिया और चारपहिया वाहनों को ठोकते हुए निकल गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता से करीब दो किलोमीटर पीछा कर चैतन्य बिहार फ्लाईओवर के पास गाड़ी को रोका गया। यहां पर स्थानीय लोगों ने 4 युवकों की जमकर पिटाई की। घटना गुरुवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास की है। यूपी-80 HJ 4888 नंबर की थार गाड़ी परिक्रमा मार्ग में तेज गति से दौड़ रही थी। गाड़ी में सवार चार युवक नशे में धुत थे और बेधड़क अंदाज में गाड़ी चला रहे थे। रास्ते में सबसे पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी गई, जिसके बाद गाड़ी रुकने की बजाय और तेज रफ्तार में आनंद कुटीर कॉलोनी की ओर बढ़ गई। गाड़ी की टक्कर से तीन वाहन क्षतिग्रस्त जब गाड़ी आनंद कुटीर कॉलोनी पहुंची, तो वहां के निकासी गेट बंद था। भागने की कोशिश में युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक, कार और स्कूटी को भी टक्कर मार दी। यह तीनों वाहन करण गोस्वामी नामक स्थानीय निवासी के थे। टक्कर की आवाज सुनकर कॉलोनीवासी बाहर निकल आए। पथराव कर रोकी गई थार, युवकों की हुई पिटाई स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी को रोकने के लिए कई लोग दौड़े लेकिन जब गाड़ी नहीं रुकी, तो लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे गाड़ी को नुकसान हुआ और रफ्तार धीमी पड़ी। इसी दौरान पुलिस भी पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गई। चैतन्य बिहार फ्लाईओवर के पास लोगों ने थार को रोक लिया और उसमें सवार चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाला और चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि सभी युवक आगरा निवासी हैं और नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। थार भी उन्हीं में से किसी एक की बताई जा रही है। FIR की तैयारी, वाहन सीज़ कोतवाली पुलिस का कहना है कि गाड़ी से हुए नुकसान की तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाएगी। थार को सीज कर दिया गया है और युवकों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। मामले में ड्राइवर की पुष्टि होते ही शराब पीकर गाड़ी चलाने की धारा में अलग से केस दर्ज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0