इटावा के भरथना कस्बे में एक घरेलू विवाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक कलयुगी बहू अपनी वृद्ध सास की बेरहमी से पिटाई करती दिख रही है। बहू सास पर थप्पड़ पर थप्पड़ मार मारती दिख रही है, इस दौरान एक मासूम बच्चा रोते हुए अपनी मां से दादी को छोड़ने की गुहार लगाता है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवक घर से बाहर बच्चे को गोद में लेकर फोन पर बात करते हुए निकलता है। उसने भी वृद्ध महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया। बहू वृद्ध सास के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देती है और थप्पड़ मारती है। पास खड़ा बच्चा रोता रहता है और दादी को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बहू उस पर ध्यान नहीं देती। किसी ने दूर से इस घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कैमरा देखकर बहू ने दरवाजा बंद कर लिया। यह घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है। मोतीगंज मोहल्ला निवासी प्रगति पोरवाल ने पुलिस को शिकायत दी कि बेटी का स्कूल में दाखिला कराने जाते समय सास और जेठ ने उससे मारपीट की और अतिरिक्त दहेज की मांग की। पुलिस ने बहू की शिकायत पर वृद्ध सास विषुन कुमारी और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।