वॉयस क्लोनिंग कर एक लाख की ठगी:साऊदी से रिश्तेदार की आवाज में की बात और की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Jul 7, 2025 - 03:00
 0
वॉयस क्लोनिंग कर एक लाख की ठगी:साऊदी से रिश्तेदार की आवाज में की बात और की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर में वॉयस क्लोनिंग का एक सप्ताह में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है । दो दिन पूर्व एक महिला से कजिन भाई की आवाज में दो लाख रुपए ठगे गए थे। वहीं इस बार साऊदी अरब में बैठे रिश्तेदार की आवाज को निकालकर बाबुपुरवा निवासी एक वृद्ध से एक लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बाबूपुरवा निवासी कलीम जावेद के मुताबिक उनके पिता वसीम के पास 24 जून 2025 को फोन आया। फोन करने वाले ने व्हाट्स एप पर कॉल की और पिताजी के रिश्तेदार की आवाज में बोला मैने आपके खाते में आठ लाख रुपए भेज दिए हैं। आवाज ऐसी थी कि पिता को रिश्तेदार का यकीन हो गया। शातिर ने पिता से कहा कि मेरे एक पहचान वालों को एक लाख भेज देना उसकी मां की तबियत खराब है और हार्ट का ऑपरेशन होना है। इसके थोड़ी देर बाद एक दूसरा पोन आया जो कि अपने आपको उस्मान बताया। इसके बाद उसने पिता से कहा कि खाता संख्या आपको भेज दी गई है। पिता ने उसमें पैसे डाल दिए। बाद में घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0