व्यक्ति की मौत पर इलाज में लापरवाही का आरोप:नहर से मिला था किसान का शव, परिजनों ने किया हंगामा

Oct 23, 2025 - 18:00
 0
व्यक्ति की मौत पर इलाज में लापरवाही का आरोप:नहर से मिला था किसान का शव, परिजनों ने किया हंगामा
देवरिया जिले में गुरुवार शाम एक किसान का शव नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 48 वर्षीय अवधेश राजभर, निवासी विशुनपुरा बाजार, बघौचघाट थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। अवधेश राजभर गुरुवार सुबह अपने घर से निकले थे। शाम कोन गांव के बच्चों ने नहर में एक शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान अवधेश के रूप में की। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अवधेश को तत्काल स्थानीय बिशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां चिकित्सा सुविधाओं के अभाव का हवाला देते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद अवधेश को मृत घोषित कर दिया। अवधेश की मौत के बाद परिजनों ने बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के भाई ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर और दवाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिसके कारण इलाज में देरी हुई और उनकी जान नहीं बच सकी। अवधेश राजभर परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी पत्नी इसनावती देवी और नौ बच्चों (प्रीती, सिम्पी, पिंकी, रिंकी, हिमांचल, सोनम, सोनाली, रुदाक्षी और बेटा विष्णु राजभर) का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0