व्यापारी के घर 15 लाख रुपए और जेवरात चोरी:बेटे के शोर मचाने गला दबाकर छत के रास्ते भागे चोर

Jul 6, 2025 - 12:00
 0
व्यापारी के घर 15 लाख रुपए और जेवरात चोरी:बेटे के शोर मचाने गला दबाकर छत के रास्ते भागे चोर
हरदोई के कस्बे के इमलीपुर मोहल्ले में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन मार्ग स्थित राजेश वस्त्रालय के मालिक राजेश गुप्ता के घर में बड़ी चोरी हो गई। चोर करीब 15 लाख रुपए नकद और 4 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े। गला दबाने की कोशिश कर भागे राजेश गुप्ता के मुताबिक, परिवार रात में खाना खाकर सो चुका था। इसी दौरान उनके बेटे प्रखर गुप्ता की नींद टूटी और वह पेशाब के लिए उठा, तभी एक चोर ने उसका गला दबाने की कोशिश की। शोर मचाने पर बदमाश छत के रास्ते फरार हो गए। अलमारी तोड़कर उड़ाए लाखों चोर घर की दूसरी मंजिल पर रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 15 लाख रुपए नकद, सोने की बालियां, झाले, चार अंगूठियां, और एक सोने की चेन चुरा ले गए। परिवार के अनुसार यह पैसा प्लॉट खरीदने के लिए रखा गया था। व्यापारियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी यह चोरी बीते 6 महीने में कस्बे में तीसरी बड़ी घटना है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से कस्बे में व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस नाकाम। कस्बा कछौना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0