बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। चचरई गांव में एक शराबी ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया और चालक से हाथापाई की कोशिश की। घटना बुधवार शाम की है। एक युवक अपनी पत्नी को अल्ट्रासाउंड के लिए ले जा रहा था। रास्ते में नशे में धुत एक व्यक्ति ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित के परिजनों के आने पर आरोपी उनसे भी भिड़ गया। इस पर किसी ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी और भी उग्र हो गया। उसने पुलिस से भी झगड़ा किया। डायल 112 के चालक ने जब खुद को बचाने के लिए गाड़ी का शीशा बंद किया और वाहन आगे बढ़ाया, तो आरोपी ने ईंट से पीछे का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बाद में आरोपी के परिवार की महिलाओं ने बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने आरोपी की मोटरसाइकिल खेतों में छिपा दी और पीड़ित के परिवार पर चोरी का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।