शहीद अग्निवीर ललित का आज अंतिम संस्कार:पुंछ ब्लास्ट में हुए शहीद, घरवालों का रो रोकर बुरा हाल

Jul 26, 2025 - 09:00
 0
शहीद अग्निवीर ललित का आज अंतिम संस्कार:पुंछ ब्लास्ट में हुए शहीद, घरवालों का रो रोकर बुरा हाल
जम्मू कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट में मेरठ जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव के अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए। ललित कुमार का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पस्तरा में होगा। पार्थिव शरीर पुंछ से यहीं पहुंचेगा। वहीं जबसे ग्रामीणों को ललित कुमार की शहादत की खबर मिली है पूरा गांव शोक में डूबा है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को हुए लैंडमाइन ब्लास्ट में मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव का जवान ललित कुमार शहीद हो गया। ललित कुमार यहां के गांव पस्तरा के रहने वाले थे। सेना की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है। ललित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जम्मू कश्मीर के पूंछ में जाट रेजिमेंट में तैनात था। डेढ़ साल पहले हुआ था भर्ती डेढ़ साल पहले ही ललित सेना में भर्ती हुए थे। पिछले छह महीने से उसकी ड्यूटी पुंछ में चल रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान बम जैसे किसी विस्फोटक पर अचानक ललित का पैर लग गया और ब्लास्ट हो गया। इसमें ललित शहीद हो गए। सेना ने पोस्ट कर दी जानकारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में शुक्रवार को सेना का एक जवान (अग्निवीर) शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ व्हाइट नाइट कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग और सभी रैंक 7 जाट रेजीमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के सामान्य क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद क्षेत्र नियंत्रण गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।” जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के क्षेत्र में गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।" हम शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़े हैं इस पोस्ट में लिखा गया, “ हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। इससे पहले भी पूछ में Landmine में ब्लास्ट हो चुके है जिसमे सेना के कई जवान घायल हुए थे। इसके अलावा मेंढर के बालाकोट सेक्टर में गश्त कर रहे सैनको के ग्रुप लैंडमाइन ब्लास्ट का शिकार हो गए थे। उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "मैं शहीद जवान को अपनी गहरी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।" पुलिस की टीम पूछताछ के लिए घर पहुंची ललित चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। उससे बड़े दो भाई हैं। दोनों काम करते हैं। ललित के पिता मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक हालत बेहद सामान्य है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। ललित घर का पहला बच्चा था जो सरकारी नौकरी में गया था। ललित अभी अविवाहित थे। पुलिस की टीम ललित के घर पूछताछ के लिए पहुंची। तो बताया कि ललित ने इंटर पास करके अभी बीए की पढ़ाई कर रहा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0