भास्कर न्यूज | बलरामपुर चौकी बलंगी क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी राहुल साकेत निवासी पेन्डारी थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर पर पीड़िता ने 1 अप्रैल को दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बलंगी चौकी में अपराध दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलंगी पुलिस हरकत में आई और चंद घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।