कोहना थानाक्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर जिम ट्रेनर से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल की धमकी दी। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे 3.50 लाख रुपए भी हड़प लिए। पीड़िता ने एसीपी कर्नलगंज से शिकायत की है। युवती का कहना है कि काकादेव क्षेत्र में रहने वाले जिम ट्रेनर से उसकी मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई। जिसके बाद उसने शादी करने का भरोसा देकर एक दिन पीरोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और रेप किया। अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, युवती जिस पर आरोप लगा रही है, उसके साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।