मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय इंटरमीडिएट पास युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता ने बिछवां थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। जब उन्होंने बेटी से कारण पूछा तो उसने पूरी आपबीती सुनाई। युवती ने बताया कि गांव निवासी सुमित पुत्र अरविंद के घर पर उसका एक रिश्तेदार सौरभ पुत्र नेतराम सिंह, निवासी खुशालगढ़, बागवाला, एटा, अक्सर आता-जाता था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित आरोप है कि इसी दौरान सौरभ ने उसे शादी का झांसा देकर भरोसे में लिया और कई बार उसके साथ अवैध संबंध बनाए। अब सौरभ शादी करने से साफ इनकार कर रहा है, जिससे युवती मानसिक रूप से और ज्यादा टूट गई। पिता की तहरीर के आधार पर बिछवां पुलिस ने सौरभ के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा। गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।