शादी का झांसा देकर युवती से योन सोशण:नवजात को बंधे पर फेंकवाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sep 17, 2025 - 00:00
 0
शादी का झांसा देकर युवती से योन सोशण:नवजात को बंधे पर फेंकवाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवरिया के लार थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। वाहन चालक धीरज साहनी ने लंबे समय तक युवती के साथ संबंध रखे। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उससे दूरी बना ली। एक सप्ताह पहले युवती ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी ने शादी का वादा करते हुए नवजात को बंधे पर छोड़ने का दबाव बनाया। युवती ने दबाव में आकर बच्ची को वहां छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी। टीम ने नवजात को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी धीरज साहनी को हिरासत में ले लिया है। सीओ मनोज कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0