गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात व्यापारी के चालक के साथ 9.70 लाख लूट की घटना हुई थी। 24 घंटे के अंदर ही सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपी चालक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया। पुलिस की जांच पता चला कि चालक ने शादी का खर्च जुटाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने उसके घर से लूट की रकम 9.70 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है। महराजगंज के फरेंदा निवासी कृषि यंत्र कारोबारी आदित्य चौधरी का चालक कुशीनगर हाटा पकड़ीदास निवासी टुन्नू प्रजापति बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास एक व्यक्ति के यहां से रुपये लेकर लौट रहा था। उसने पुलिस को बताया कि चिउटहा गांव के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर शीशा तोड़ा और रुपयों से भरा बैग लूट ले गए।
सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने जब मौके की जांच की तो कहीं भी संघर्ष के निशान नहीं मिले। पुलिस की पूछताछ में चालक बयान बार-बार बदलता रहा। जिससे पुलिस को उसपर शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चालक घटना से ठीक पहले शिवपुर-साहबाजगंज क्षेत्र में मौजूद था।
पुलिस के सख्त पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि उसकी शादी मई में तय है। उसे पैसों की जरूरत थी। चार साल से वह कारोबारी का चालक था, इसलिए रुपये के लेन-देन की पूरी जानकारी थी। उसने मेडिकल कॉलेज से रकम उठाने के बाद सीधे अपने जिम संचालक साथी जयनाथ सिंह (निवासी रग्घूपुर, सिकरीगंज) को बैग सौंपा। खुद चिउटहां पहुंचकर झूठी लूट की सूचना दी।
इस संबंध में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पूरा मामला उजागर हो गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वसूली गई पूरी रकम बरामद कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।