शादी के लिए पैसों की मांग पर भाई-पिता में विवाद:बहन ने लगाया फंदा, गंभीर हालत में सैफई मेडिकल रेफर

Jun 1, 2025 - 18:00
 0
शादी के लिए पैसों की मांग पर भाई-पिता में विवाद:बहन ने लगाया फंदा, गंभीर हालत में सैफई मेडिकल रेफर
इटावा शादी के लिए पैसों की मांग को लेकर पिता और भाई के बीच हुए विवाद से क्षुब्ध होकर 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव की है। यहां युवती ने घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया। रामलाल की छोटी बेटी की शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया गया था। शादी की तैयारी के लिए रामलाल ने अपने बड़े बेटे से पैसों की मांग की। इस पर बेटे ने 8 बीघा खेती, जो रामलाल के नाम पर दर्ज है, उसके बंटवारे की बात छेड़ दी। इसको लेकर पिता और पुत्र के बीच तीखी बहस हो गई। घर के इस माहौल से आहत होकर युवती ने खुद को कमरे में बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के समय घर पर मौजूद अन्य परिजनों ने जब यह देखा तो तुरंत युवती को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि युवती की हालत नाजुक है, इसलिए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। इस घटना पर पिता रामलाल ने बताया, मेरे पांच बच्चों में से चार की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी की शादी के लिए रिश्ता तय किया गया था। जब मैंने अपने बड़े बेटे से मदद मांगी, तो उसने जमीन के बंटवारे की मांग कर दी। बेटी यह सब देख रही थी और मानसिक रूप से टूट गई और बोली कि हम ही नहीं रहेंगे तो फिर झगड़ा नहीं होगा कहते हुए कमरे में चली गई और साड़ी से फंदा बनाकर झूल गई। अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर श्याम मोहन ने पुष्टि करते हुए कहा, 20 वर्षीय युवती को फांसी के प्रयास के बाद यहां लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने के चलते सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है। थाना सिविल लाइन पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0