उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोंडरा गांव में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रयास किया। धीराज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह बुधवार की देर शाम बिना कुछ बताए खेत की ओर चला गया। रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। खेत में परिजनों को सुरेंद्र खून से लथपथ मिला। उसने खुद को पेट में गोली मार ली थी। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे नवाबगंज सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेंद्र का गांव की एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी तय होने से वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि, परिजनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी तमंचा बरामद किया है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है। प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव की बात सामने आई है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही होगी।