शादी में 25 लाख के जेवर चोरी:संभल में पुलिस ने दो घंटे में कमरे से बरामद किया, CCTV में एक संदिग्ध कैद

Nov 28, 2025 - 12:00
 0
शादी में 25 लाख के जेवर चोरी:संभल में पुलिस ने दो घंटे में कमरे से बरामद किया, CCTV में एक संदिग्ध कैद
संभल में एक शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए के जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे की गहन छानबीन के बाद चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध भी कैद हुआ है। यह घटना गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे संभल जनपद की चंदौसी तहसील के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हुई। मोहल्ला कुम्हारान निवासी अनिल कुमार के बेटे अक्षत की शादी कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में थी। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे। बैंक्वेट हॉल के दो मंजिला कमरे में जेवर, कपड़े और अन्य कीमती सामान रखा था। रात करीब 11 बजे जयमाला के कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार के भाई शिवकुमार जब उस कमरे में गए, तो उन्होंने देखा कि हाईवे की ओर खुलने वाली खिड़की की जाली कटी हुई थी। कमरे में रखे संदूक और अटैची खुले पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, चोर लगभग 20 लाख रुपए की नकदी और जेवर चुरा ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार की शिवानी गुप्ता ने बताया कि चोरी हुए जेवर की कीमत लगभग 25 लाख रुपए थी, जिसमें 40 ग्राम का लंबा हार, छोटा हार, अंगूठी और झुमके शामिल थे। पुलिस ने मध्यरात्रि दो बजे तक चली छानबीन के बाद जेवर से भरा बैग बरामद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति भी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह डायल 112 और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि चोरी हुआ जेवर से भरा एक बैग रात को ही कमरे से बरामद कर लिया गया है और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0