श्रावस्ती में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम भलूहिया दसौंधी में 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मालिक राम गौतम की पुत्री नेहा के रूप में हुई है। 22 मई को होनी थी मृतका की शादी मृतका नेहा की शादी 22 मई 2025 को थाना इटियाथोक के ग्राम गुरदनडिहवा निवासी रामदीन गौतम के पुत्र अमित कुमार से तय हुई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बीती रात नेहा अपने होने वाले पति अमित से मोबाइल पर बात कर रही थी। होने वाले पति से विवाद के बाद बंद किया फोन बातचीत के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया। नेहा ने फोन बंद कर दिया। इसके बाद अमित ने कई बार फोन किया, लेकिन नेहा ने कोई जवाब नहीं दिया। रात में नेहा ने छत में लगी लकड़ी से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत थाना इकौना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।