शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला मार्ग पर स्थित हाजी नसीम के बाग में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान असलम पुत्र आबिद, मोहल्ला खालापार खेलवाड़ा कांधला के रूप में हुई है। शव की सूचना वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को दी थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के अनुसार, मृतक कल शाम से घर से काम के लिए निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संतोष कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एसओजी टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।