शामली में एक परिवार की वोटर लिस्ट में दोहरी एंट्री:ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत, नाम हटाने की मांग

Dec 26, 2025 - 16:00
 0
शामली में एक परिवार की वोटर लिस्ट में दोहरी एंट्री:ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत, नाम हटाने की मांग
शामली के ग्राम बलवा के कुछ ग्रामीणों ने एक परिवार की मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार अब शामली शहर में रहता है, लेकिन उनकी वोट अभी भी बलवा गांव की सूची में दर्ज है, जिसे हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन में ग्राम बलवा निवासी साबिर चौहान और जाबिर चौहान (पुत्रगण जमशेद) ने बताया कि उनके चाचा मुस्तकीम (पुत्र केशुदीन) ने वर्ष 2013 में बलवा गांव में अपना मकान बेच दिया था। इसके बाद वे शामली के मोहल्ला तिमरशाह नानूपुरा में मकान नंबर 806 में रहने लगे। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मुस्तकीम और उनके परिवार की वोट तिमरशाह नानूपुरा, शामली में पहले से दर्ज है, फिर भी बलवा गांव से उनका नाम नहीं हटाया गया है। वे हर चुनाव में बलवा गांव आकर मतदान करते रहे हैं, जबकि अब गांव में उनका कोई पैतृक निवास या संपत्ति नहीं है। 26 दिसंबर 2026 को सौंपे गए ज्ञापन में प्रार्थियों ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि बलवा गांव की मतदाता सूची से चाचा के परिवार का नाम हटाने के आदेश जारी किए जाएं। यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टियों और अनियमितताओं को उजागर करता है, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। शामली जिले में पंचायत और स्थानीय चुनावों की तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में प्रशासन से इस शिकायत पर त्वरित जांच और कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0