शामली। थानाभवन ब्लॉक क्षेत्र के दखौड़ी जमालपुर गांव के ग्रामीण मंगलवार को भू-माफियाओं द्वारा बंजर भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में खसरा संख्या 647 की बंजर भूमि है, जिसका उपयोग वे पिछले लगभग 50 वर्षों से उपले पाथने और खंते के रूप में कर रहे हैं। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग भू-माफिया इस भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। बीते दिनों आरोपियों ने ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के उपले सहित अन्य सामान नष्ट कर दिया। शिकायतकर्ताओं में संजीव कुमार, धीर सिंह, भतेरी, गीता, परवरी, ओमवती, सुभाष, विक्रम और प्रमोद सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने मांग की है कि बंजर भूमि पर कब्जे की कोशिश तत्काल रोकी जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित लोग पहले भी सरकारी खाद के गड्ढों की जमीन पर कब्जा कर चुके हैं, जहां उन्होंने बाजार बनाकर दुकानें किराये पर दे रखी हैं। ग्रामीणों ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की।