शामली में मेढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट:धारदार हथियार से कर 6 लोगों को किया घायल

Jul 26, 2025 - 12:00
 0
शामली में मेढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट:धारदार हथियार से कर 6 लोगों को किया घायल
शामली के कैराना थाना क्षेत्र स्थित इस्सापुर खुरगान गांव में खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों तरफ से कुल छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में एक पक्ष की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस्सापुर खुरगान निवासी हारून और इलियास, जो कि सगे भाई हैं, उनके बीच कई वर्षों से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद एक बार फिर तेज बहस में बदल गया। जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोग हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष से इलियास, उसके पुत्र जुनैद और जानिब घायल हुए। दूसरे पक्ष से हारून, उसके पुत्र शाहरुख और दानिश घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी घटना की सूचना मिलने पर कैराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पीड़ित इलियास की तहरीर पर पुलिस ने गांव इस्सापुर खुरगान निवासी हारून, शाहरुख, दानिश, मुरसलीन, इस्लाम, प्रवेज तथा जहानपुरा निवासी तसव्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0