शाहजहांपुर में कचहरी में महिला अधिवक्ता पर हमला:सीट विवाद में फावड़े से वार, हाथ में चोट लगी

Nov 3, 2025 - 18:00
 0
शाहजहांपुर में कचहरी में महिला अधिवक्ता पर हमला:सीट विवाद में फावड़े से वार, हाथ में चोट लगी
शाहजहांपुर की कचहरी में एक महिला अधिवक्ता पर फावड़े से हमला किया गया। यह घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुई, जिसमें सीट को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरी महिला अधिवक्ता के पति ने हमला कर दिया। हमले में पीड़ित अधिवक्ता मीता गुप्ता के हाथ में गुम चोटें आई हैं। मीता गुप्ता अपनी सीट पर काम कर रही थीं, तभी पास बैठी एक अन्य महिला अधिवक्ता से उनका सीट को लेकर पुराना विवाद फिर से शुरू हो गया। दोनों के बीच बहसबाजी बढ़ गई। मीता गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने दूसरी अधिवक्ता से बैठकर बात करने को कहा था। मामले की जांच में जुटी पुलिस इसी दौरान, आरोपी महिला अधिवक्ता ने अपने पति से फावड़े से हमला करने को कहा। आरोप है कि उसके पति ने तुरंत फावड़े से मीता गुप्ता पर वार कर दिया। गनीमत रही कि फावड़ा उनके हाथ पर लगा, जिससे गंभीर चोट लगने से बच गईं। मीता गुप्ता ने बताया कि यदि कुछ अन्य अधिवक्ता बीच-बचाव न करते, तो हमला उनकी गर्दन पर हो सकता था। उन्होंने कचहरी परिसर में बढ़ती 'गुंडई' पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है और आरोपी अधिवक्ता के पति के कचहरी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0