शाहजहांपुर में तीसरी कक्षा की छात्रा से बैडटच:मूवी में हीरो को देखकर कहा आरोपी ऐसा दिखता है

Dec 14, 2025 - 16:00
 0
शाहजहांपुर में तीसरी कक्षा की छात्रा से बैडटच:मूवी में हीरो को देखकर कहा आरोपी ऐसा दिखता है
शाहजहांपुर में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ एक युवक ने बैड टच कर दिया। कई बार इस हरकत की जानकारी छात्रा ने परिवार को दी ।लेकिन वह उसकी पहचान नही बता पा रही थी। एक दिन मूवी देखने के दौरान छात्रा ने हीरो को देखकर परिवार से कहा कि आरोपी उसकी तरह दिखता है। इसके बाद छात्रा की नानी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जांच की लेकिन एफआईआर दर्ज नही की। हिंदूवादी संगठन के पहुंचने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां एक 9 साल की बच्ची कक्षा तीन की छात्रा है जो डेढ़ साल की उम्र से अपने मामा के घर रहती है। वह प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है । पीड़िता के मामा का आरोप है कि उसकी भांजी प्रतिदिन एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाती है। दोपहर में इंटरवल में जब वह घर आती तो रास्ते में तंदूरी रोटी व पान का खोखा रखने वाले दूसरे समुदाए का युवक भांजी को इशारा करके अपने खोखे के पास बुलाता और पैसे का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकते करता है ।उसके गाल पकड़कर अश्लील हरकते करता। आरोप है कि छात्रा की छुट्टी होने के बाद आरोपी उसका पीछा करता था। भांजी ने उसकी हरकतों के बारे में कई बार परिवार को बताया लेकिन वह इसको नजरअंदाज करते रहे। मामा का आरोप है कि 12 दिसम्बर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब भांजी स्कूल से वापस आ रही थी। तब भी आरोपी ने उसका पीछा किया। तब पीड़िता ने रो रोकर पूरी घटना परिवार को बताई। इस सूचना पर हिंदूवादी संगठन के राजेश अवस्थी मौके कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बच्ची से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना 12 दिसम्बर की लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नही की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही की तो हिंदूवादी संगठन कानून को अपने हाथ में लेकर आरोपी को सबक सिखाएंगे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0