शाहजहांपुर में पान विक्रेता ने लगाई फांसी:किराए के कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Nov 12, 2025 - 16:00
 0
शाहजहांपुर में पान विक्रेता ने लगाई फांसी:किराए के कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर के पुवायां के मोहल्ला देवस्थान में रहने वाले एक पान विक्रेता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय अजय गुप्ता पुत्र रामकृपाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बहादुरगंज के रहने वाले थे। अजय गुप्ता पुवायां में स्वर्गीय शिव प्रसाद गुप्ता के मकान में किराए पर रहते थे। वे ठेली पर पान और अन्य सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने अजय को उनके कमरे के अंदर फंदे से लटका देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों ने बताया कि अजय पिछले कुछ दिनों से चिंतित दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी से कुछ साझा नहीं किया था। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। पुवायां कोतवाली प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर टीम को भेजा गया है और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0