शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। लखीमपुर के राजमिस्त्री वसीम शाह की हथौड़ी से हमला कर लात-घूंसों से मारपीट कर अधमरा कर दिया। 55 वर्षीय वसीम शाह बवरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री बनाने का काम कर रहे थे। दोपहर में खाना खाने के समय गांव का युवक अनुराग वहां आ गया। वसीम ने चोरी की घटनाओं का हवाला देते हुए उसे बाद में आने को कहा। इस बात से नाराज अनुराग अपने पिता नन्हे लाल और भाई के साथ वापस आया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर अनुराग ने हथौड़ी से वसीम के सिर पर वार कर दिया। वसीम के गिरने के बाद सभी ने मिलकर उन्हें लात-घूंसों से पीटा। घायल वसीम को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से बरेली और फिर लखनऊ रेफर किया गया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक के अनुसार, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।