शाहजहांपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक धर्मेंद्र गुप्ता की मौत हो गई। इस हादसे में उनके दोस्त रवि और नितिन घायल हो गए। धर्मेंद्र अपने दोस्त की बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुरिया अलेबला के पास देर रात हुई। धर्मेंद्र गुप्ता (28) अपने दोस्त रवि और नितिन के साथ रघुनाथपुर से लौट रहे थे, जहां वे रवि की बहन की शादी के कार्ड बांटने गए थे। धर्मेंद्र बाइक चला रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बहन की शादी 22 नवंबर को होनी है धर्मेंद्र गुप्ता कलान थाना क्षेत्र के नौगवां मुबारकपुर गांव के निवासी थे। वह तमिलनाडु के मैसूर में काम करते थे और दीपावली पर्व पर घर आए थे। उनके साथ उनके दो भाई भूरे और वीरेश भी तमिलनाडु में रहते हैं। धर्मेंद्र अविवाहित थे और 10 नवंबर को उन्हें वापस तमिलनाडु जाना था। रवि की बहन की शादी 22 नवंबर को होनी है। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों की पहचान कर उन्हें अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के भाई भूरे ने बताया कि धर्मेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे और तमिलनाडु में हेलमेट बेचने का काम करते थे।