शिकारपुर के छतारी में पांच दुकानें जलकर राख:लाखों का सामान खाक, फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे में बुझाई आग

Dec 28, 2025 - 10:00
 0
शिकारपुर के छतारी में पांच दुकानें जलकर राख:लाखों का सामान खाक, फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे में बुझाई आग
शिकारपुर थाना क्षेत्र के कस्बा छतारी में खुर्जा-छतारी हाईवे पर शनिवार देर रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से पांच दुकानों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और सीओ डिबाई प्रखर पांडे भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों और नगर पंचायत की टीम ने ट्रैक्टरों से पानी डालकर प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया। इस दौरान, छतारी पुलिस ने यातायात को सुचारु रखने के लिए लगभग तीन घंटे तक वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। इस अग्निकांड में कई दुकानें प्रभावित हुईं। इनमें मदन सैनी की साइकिल, टायर और पार्ट्स की दुकान, इकबाल खां की बांस-बल्ली की दुकान और उनकी कबाड़ की दुकान शामिल हैं, जहां रखे पैंतालीस हजार रुपये भी जलकर राख हो गए। विनोद प्रजापति की चाय की दुकान और भगवान स्वरूप की ऑटो पार्ट्स की दुकान भी आग की चपेट में आ गईं। भगवान स्वरूप की दुकान में खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह जल गईं। इसके अतिरिक्त, उमेश यादव की दुकान में लगा फर्नीचर और अन्य सामान भी खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पांचों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0