मऊ जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने 31 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, सेवा सुरक्षा धाराएं 12, 18 और 21 को पुनर्स्थापित करना शामिल है। साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण भी मांगों में शामिल है। संगठन के अध्यक्ष जय नारायण द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा है। प्रादेशिक उपाध्यक्ष देव भास्कर तिवारी ने सेवा सुरक्षा धाराओं को पुनः स्थापित करने की मांग की। जिला मंत्री डॉ. भूपेन्द्र वीर सिंह ने एनपीएस के अपडेट और रखरखाव में देरी पर चिंता जताई। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने फॉर्म 16 को जल्द जारी करने की मांग की, क्योंकि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। धरने में वक्तागण के रूप में सत्य प्रकाश राय, शशिकांत पाण्डेय, सूर्य प्रकाश राय, दीनदयाल राय, मुस्ताक अली, संजय कुमार यादव, धनंजय सिंह, रामानंद यादव, उपेन्द्र पति पाण्डेय, ऋषिकेश पाण्डेय, रणविजय सिंह , मुहम्मद मजहर, डॉ. शाश्वतान्द पाण्डेय,संजय कुमार उपाध्याय आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। धरने को बल प्रदान करने के लिए रविकांत, वीरेंद्र विक्रम, आशुतोष राय, नौशाद निसार, अर्चना गुप्ता, डॉ. सुशीला, रंजीता सिंह, संगीता, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद सिंह चन्द्रभान यादव, देवभूषण सिंह, हरेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र कुमार, अरविन्द रायआदि जनपद से कई सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के प्रतिनिधि के रूप में राजकीय इण्टर कालेज अईलख के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र उपाध्याय को सौंपा गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजने के लिए उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया। धरने का संचालन जिला मंत्री डॉ. भूपेन्द्र वीर सिंह ने किया।