शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग:मोहल्ले के लोगों ने पाया काबू, घर का सामान जलकर खाक

Dec 17, 2025 - 19:00
 0
शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग:मोहल्ले के लोगों ने पाया काबू, घर का सामान जलकर खाक
फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला डिग्गी ताल में बुधवार को राजेंद्र सिंह शाक्य के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी धुआं उठने पर हुई। स्थानीय लोगों ने समरसेबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक बक्से में रखे सामान और कमरे के जंगले भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया आग से कमरे में रखा सामान जल गया है। मोहल्ले के लोगों ने आग पर पानी डाल काबू पाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0