शॉर्ट सर्किट से शॉपिंग मॉल में लगी आग:मऊ में अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

Oct 20, 2025 - 09:00
 0
शॉर्ट सर्किट से शॉपिंग मॉल में लगी आग:मऊ में अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
मऊ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ स्थित एक शॉपिंग मॉल में सोमवार सुबह आग लग गई। आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार देखकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में मॉल में रखे करीब एक लाख रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि आग मॉल के द्वितीय तल पर लगी थी। अंदर पूरा धुआं भरा हुआ था, जिसके कारण बंद दरवाजों को तोड़कर प्रवेश करना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0