मैनपुरी में श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। शहर के भीमसेन मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिरों के अंदर और बाहर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वे श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा कर व्यवस्थित तरीके से पूजा करवा रहे हैं। मंदिर कमेटी के मंत्री वीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मंदिर परिसर में सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। भगदड़ रोकने और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। श्रद्धालुओं से लाइन में लगकर पूजा करने की अपील की गई है। शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों जैसे चांदेश्वर मंदिर, शीतला देवी मंदिर और राज राजेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भी बम-बम भोले के जयकारे गूंजे। इसके साथ ही शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज से श्रावण मास का पहला सोमवार शुरू हो गया है नगर के प्रमुख मंदिरों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिसको लेकर सभी शिव मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। हालांकि महिलाएं पूजा करने के लिए ज्यादा संख्या में पहुंच रही है जिसके लिए महिला पुलिस कर्मियों को ज्यादा मात्रा में लगाया गया है शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी लगाई नहीं है। और जो कावड़ यात्री आ रहे हैं उनके लिए भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले में शांति व्यवस्था के साथ शिव भक्त अपनी पूजा और आराधना करें जिसके लिए पुलिस हर मंदिर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। भीड़ में घुस रही अराजक तत्वों के लिए सीसीटीवी से नजर बनाई जा रही है और हमारी अन्य टीमें इस पर लगी हुई है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो जिसके लिए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद खड़ी हुई है