श्रावस्ती के युवक की राजकोट में मौत:कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजन को सौंपी गई बॉडी
Jul 23, 2025 - 12:00
0
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गिलौला के गुटहरू गांव निवासी कमलेश कुमार (20) के रूप में हुई। जिनकी मौत राजकोट की एलजी फूड फैक्टरी में एक युवक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। कमलेश एक महीने पहले राजकोट के रामपरा गांव स्थित एलजी फूड फैक्टरी में काम करने आया था। वह फैक्टरी के अंदर बने कमरे में रहता था। 21 जुलाई को सुबह 10 बजे फैक्टरी के सुपरवाइजर अजय कुमार ने कमलेश के पिता राम लखन को फोन किया। उन्होंने बताया कि कमलेश का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सुपरवाइजर ने वीडियो कॉल पर परिजनों को मृतक की स्थिति दिखाई। कमलेश के कानों में एयरफोन लगा हुआ था। फैक्टरी के मालिक लल्लन पटेल के यहां काम कर रहे कमलेश की मौत को लेकर परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने गिलौला पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कमलेश का शव घर पहुंच गया है और परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.