श्रावस्ती पुलिस ने बिहार के युवक को परिजनों से मिलाया:2 साल पहले अमृतसर से लापता हुआ था युवक

Sep 18, 2025 - 18:00
 0
श्रावस्ती पुलिस ने बिहार के युवक को परिजनों से मिलाया:2 साल पहले अमृतसर से लापता हुआ था युवक
श्रावस्ती के गिलौला पुलिस ने दो साल से लापता बिहार के एक युवक को उसके परिजनों से मिला दिया है। युवक श्यामसुन्दर, जो मधुबनी जिले के बरहरा चौक का निवासी है, श्रावस्ती गिलौला कस्बे में घूमता हुआ मिला था। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने बीते 16 सितंबर 2025 को गिलौला कस्बे में एक मंदबुद्धि युवक को घूमते हुए पाया।वहीं पूछताछ में उसने अपना नाम श्यामसुन्दर पुत्र रामसागर, निवासी बरहरा चौक, थाना बाबूभारी, जिला मधुबनी, बिहार बताया। वहीं काफी कोशिशें के बाद गिलौला पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के बाबूभारी थाने से संपर्क कर युवक के पते और नाम की पुष्टि की। परिजनों से संपर्क करने पर उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा दो साल पहले अमृतसर छावनी से लापता हो गया था और वे उसे लगातार तलाश रहे थे। श्रावस्ती पुलिस ने श्यामसुन्दर के परिजनों को उसके गिलौला थाने में होने की सूचना दी। वहीं आज 18 सितंबर 2025 को परिजन गिलौला थाना पहुंचे और श्यामसुन्दर की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने श्रावस्ती पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। क्योंकि 2 साल से परिवार युवक की तलाश कर रहा था, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था। आखिरकार श्रावस्ती पुलिस की तत्परता से 2 साल से परिवार से बिछड़ा युवक परिवार से मिल गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0