श्रावस्ती में 10 दिन से लापता छात्र बरामद:घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, पुलिस ने खोज निकाला

Oct 23, 2025 - 21:00
 0
श्रावस्ती में 10 दिन से लापता छात्र बरामद:घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, पुलिस ने खोज निकाला
श्रावस्ती पुलिस ने 10 दिन से लापता 11 वर्षीय छात्र आनंद शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र 11 अक्टूबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट इकौना थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसे पुलिस की टीमें तलाश कर रही थी। दरअसल मध्यनगर मनोहरपुरा निवासी अजय शर्मा के पुत्र आनंद शर्मा उर्फ मुन्नू बीते 11 अक्टूबर को अपनी स्कूल ड्रेस में साइकिल और स्कूल बैग लेकर इकौना के अनंता पब्लिक स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया, जहां पता चला कि छात्र स्कूल पहुंचा ही नहीं था। बच्चे को परिजन को सौंपा छात्र के पिता अजय शर्मा ने 12 अक्टूबर को इकौना थाने में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी। वहीं कई दिन बाद भी आनंद का कोई सुराग न मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान थे। इकौना क्षेत्र अधिकारी भारत पासवान के अनुसार, 12 अक्टूबर को मिली सूचना पर तत्काल संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने लड़के की सकुशल बरामदगी के लिए थाना इकौना पुलिस टीम और एसओजी की टीम गठित की थी। पुलिस ने 'ऑपरेशन दृष्टि' के तहत लगे कैमरों, कुछ निजी कैमरों और व्यक्तिगत तलाश की मदद से छात्र को खोजा। आज छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसकी पहचान परिजनों से करा दी गई है। पुलिस अब मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0