श्रावस्ती में 18 घरों में लगी आग:डीएम ने कहा- पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा और प्रधानमंत्री आवास

May 16, 2025 - 21:00
 0
श्रावस्ती में 18 घरों में लगी आग:डीएम ने कहा- पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा और प्रधानमंत्री आवास
श्रावस्ती के तहसील इकौना के ग्राम इमलिया में अज्ञात कारणों से किसानों के फूस के घरों में आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में 18 से अधिक घर जल गए। घरों में रखे बिस्तर, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। कुछ मवेशियों के जलने की भी सूचना है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। पीड़ितों के लिए सरकारी स्कूल में रहने की व्यवस्था और भोजन की सुविधा का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। पीड़ित परिवारों को तिरपाल और हाइजीन किट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। जिन लोगों के मकान पूरी तरह नष्ट हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0