श्रावस्ती में अवैध और बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसील जमुनहा के ग्राम प्रतापपुर कानीबोझी में शासकीय भूमि पर स्थित मदरसा कन्जुल इमानलिल बनात मकतब को ध्वस्त किया गया। ग्राम चन्दन कोटिया में खलिहान की भूमि पर बने मदरसा अल जमातुल कादरिया अम उलूम को भी गिराया गया। तहसील भिनगा के ग्राम परसोहना में सरकारी जमीन पर बनी बाबा बांगभरी मजार और ईदगाह को ध्वस्त किया गया। ग्राम गुलरा में स्थित अस्थाना हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री वॉल का सरकारी हिस्सा भी तोड़ा गया। जिले की सभी तहसीलों में निजी भूमि पर स्थित 11 अमान्य मदरसों को चिन्हित कर सील कर दिया गया। पिछले 8 दिनों में तहसील भिनगा, जमुनहा और इकौना क्षेत्र में लगभग 80 मदरसे बंद किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार, बंद किए गए मदरसों के संचालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।