श्रावस्ती में आकाशीय बिजली से बुजुर्ग की मौत:खेत में गोबर फेंकने गए थे, मौके पर तोड़ा दम

Jun 16, 2025 - 15:00
 0
श्रावस्ती में आकाशीय बिजली से बुजुर्ग की मौत:खेत में गोबर फेंकने गए थे, मौके पर तोड़ा दम
श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर देवमन दत्तनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीनानाथ के रूप में हुई है। दरअसल घटना उस समय हुई जब दीनानाथ मवेशियों का गोबर फेंकने के लिए खेत की तरफ गए थे। बताया जा रहा की मौसम में अचानक बदलाव के बाद उस समय हल्की बारिश भी हो रही थी। वहीं इसी दौरान दीनानाथ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत की तरफ गयीं कुछ महिलाओं ने दीनानाथ को जमीन पर पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से परिजन शव को घर ले आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार दीनानाथ गरीब परिवार से थे। उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। एक बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि बड़ा बेटा रोजगार के लिए बाहर रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0