श्रावस्ती में रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे का ब्लैकआउट किया गया। सायरन बजते ही लोगों ने अपने घरों और दुकानों की बिजली बंद कर दी। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों ने भी अपनी गाड़ियां रोक कर लाइट बंद कर दीं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इस मॉकड्रिल की जानकारी पहले ही दे दी थी। उन्होंने बताया था कि रात 9 बजे सायरन बजने पर शहर का विद्युत प्रवाह रोक दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह के प्रकाश उत्पन्न करने वाले उपकरणों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में भी प्रकाश का उपयोग वर्जित रहेगा। मॉकड्रिल के दौरान लोगों को बंकर, बेसमेंट या भवन के सबसे मजबूत हिस्से में रहने की सलाह दी गई। साथ ही पेयजल, फर्स्ट-एड-किट और खाद्य सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुएं रखने को कहा गया। प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय इस अभ्यास को गंभीरता से लेने की अपील की। वहीं मस्जिदों से भी ऐलान किया गया कि सभी लोग अपने घरों और दुकानों की लाइट 8:55 बजे बंद कर दें। जिले के लोगों ने प्रशासन के इस कदम में पूरा सहयोग किया।