श्रावस्ती में करंट लगने से किशोरी की मौत:फोन चार्जिंग में उतरा करंट, परिवार में मचा कोहराम

Jun 8, 2025 - 12:00
 0
श्रावस्ती में करंट लगने से किशोरी की मौत:फोन चार्जिंग में उतरा करंट, परिवार में मचा कोहराम
श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के रैमुनिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। एक किशोरी की मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब किशोरी मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगा रही थी। करंट लगते ही वह इतनी बुरी तरह से चपेट में आई कि मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन इस अचानक हुई त्रासदी से बेहद दुखी हैं। गांव में भी इस घटना से मातमी माहौल है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस को जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0