श्रावस्ती के कटरा बाईपास पर किसानों ने यूरिया खाद समय से न मिलने के विरोध में नेशनल हाईवे 730 जाम कर दिया। इस कारण बहराइच से बलरामपुर मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। कटरा क्षेत्र की सहकारी समिति कल्याणपुर में किसान यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। किसानों का आरोप है कि कुछ लोगों को खाद दी गयी है। वहीं कई किसान लाइन में लगने के बाद भी खाद से वंचित रह जाते हैं। किसानों को धान की फसल के लिए यूरिया खाद लेने सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। गर्मी में घंटों इंतजार करने के बाद भी कई किसानों को खाद नहीं मिल पाती। जब तक उनका नंबर आता है, तब तक स्टॉक खत्म हो जाता है। सूचना मिलने पर विधायक राम फेरन पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम हटा लिया। किसानों ने समय पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की मांग की है। आज श्रावस्ती के कटरा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दौरा भी निर्धारित है। श्रावस्ती में खाद की कमी एक प्रमुख समस्या बनी हुई है। कृषि विभाग को किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।