श्रावस्ती में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना गिलौला की पुलिस टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर तिलकपुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बगनहा गांव निवासी झिनकने पुत्र धनीराम के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 5 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। संदिग्ध दिखने पर आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें कछुए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51, 39/51, 49B/51 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के अलावा वन विभाग से डिप्टी रेंजर विकास, फॉरेस्ट गार्ड महेश कुमार सिंह और पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक रमेश चंद्र व अनुराग सिंह शामिल रहे।