श्रावस्ती में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने बीते सोमवार को विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर दिनभर की यह बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं अभियान में करीब 600 ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहनों सहित कुल 763 वाहनों का चालान काटा गया। वहीं प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम ने बताया की उनके नेतृत्व में बीते सोमवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक यह अभियान चला। वहीं एक ऑटो को क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर सीज किया गया। एक चालक को नशे में गाड़ी चलाने पर चालान किया गया। वहीं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। इस तरह कुल 10.04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। सड़क हादसों की वजह ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग दरअसल नेशनल हाईवे 730 और इससे जुड़े मार्गों समेत जिले के अन्य मार्गों पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।बताते चलें की जिले में हो रहे सड़क हादसों में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ज्यादातर सड़क हादसों की वजह ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग भी रही है। वहीं पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी गई है। विभाग नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रख रहा है।वहीं इस बड़ी कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया है।