श्रावस्ती में नवीन मॉडर्न पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। दरअसल, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालबोझी में बलरामपुर बॉर्डर के पास से रवीन्द्र पाण्डेय और रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया। रवीन्द्र पाण्डेय इकौना थाना क्षेत्र के रमवापुर डकाही का रहने वाला है। रोहित वर्मा मलपुरवा अमारे भरिया का निवासी है। घटना 15-16 अगस्त की रात की है। चोरों ने हलीमपुरवा चैनपुर की एक महिला के घर की पिछली दीवार से आंगन में प्रवेश किया। कमरे का दरवाजा तोड़कर बक्से और अलमारी से करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और 6,000 रुपए नगद चुरा लिए थे। पुलिस ने रवीन्द्र पाण्डेय से 4,100 रुपए नगद और एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया। रोहित वर्मा से दो की-पैड मोबाइल, एक वीवो एंड्रॉइड मोबाइल, 200 रुपए नगद और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद हुई। इसके अलावा एक काली अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। रोहित वर्मा का आपराधिक इतिहास बाराबंकी के मसौली थाने में लूट और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में दर्ज है। नवीन मॉडर्न थाने में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। रवीन्द्र पाण्डेय पर आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।