संडीला-मल्लावां मार्ग पर सड़क हादसा:डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Aug 19, 2025 - 15:00
 0
संडीला-मल्लावां मार्ग पर सड़क हादसा:डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। संडीला-मल्लावां मार्ग पर गौसापुर पुल के निकट डीसीएम और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज निवासी शाकिर (25) अपने साथी जैद (17) के साथ बाइक से संडीला जा रहा था। गौसापुर पुल के पास सामने से आ रही डीसीएम (यूपी 32 एफ एन 4477) ने उनकी बाइक (यूपी 30 ए ई 1634) को टक्कर मार दी। शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा जैद घायल हो गया। यूपी-112 और कासिमपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल जैद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार, डीसीएम को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है। घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजन दुखी हैं। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0