संतकबीर नगर में युवती ने सुसाइड किया:कमरे में दुपट्टे से लटकता शव मिला, परिवार में 6 बहनें और 2 भाई

Sep 25, 2025 - 21:00
 0
संतकबीर नगर में युवती ने सुसाइड किया:कमरे में दुपट्टे से लटकता शव मिला, परिवार में 6 बहनें और 2 भाई
बखिरा थाना क्षेत्र के सिंहोरवा में एक दुखद घटना सामने आई। 20 वर्षीय युवती निधि ने गुरुवार को अपने कमरे में छत की कुंडी से दुपट्टा लगाकर जान दे दी। युवती के भाई रामचंद्र पाठक ने उसे आवाज दी। कई बार पुकारने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजे की दरार से देखा। अंदर निधि छत की कुंडी से लटकी हुई थी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु सीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। निधि छह बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। उसके पिता फुलचंद पाठक की 15 साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वह अपनी मां नंदनी और भाई रामचंद्र के साथ रहती थी। उसका दूसरा भाई श्याम सुंदर बनारस में रहता है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0