संतकबीरनगर में बुधवार को डीएम के निर्देश पर खाद और बीज की 13 दुकानों पर सघन छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में बघौली और बेलहर ब्लॉक क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य खाद व बीज की उपलब्धता, वितरण, गुणवत्ता और कालाबाजारी की रोकथाम सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्टॉक और रेट बोर्ड, स्टॉक व वितरण रजिस्टर की जांच की गई। खाद एवं बीज के पास मशीन के स्टॉक का भौतिक स्टॉक से मिलान भी किया गया। दुकानदारों को खतौनी के आधार पर निर्धारित मूल्य पर खाद का वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित किसानों से भी खाद वितरण संबंधी जानकारी ली गई। छापेमारी में मौर्य बीज भंडार बघौली, किसान बीज भंडार बघौली, चौधरी खाद बीज भंडार बंजारिया, एग्री जंक्शन बघौली, देव खाद बीज भंडार, डीसीएफ देवकली, मौर्य खाद भंडार बभानी, चौधरी खाद बीज भंडार अब्बासगंज, एग्री जंक्शन अब्बासगंज, साधन सहकारी समिति कुड़ी मनमन, मौर्य बीज भंडार बभनी और बालकेस खाद भंडार बंजारिया सहित कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। वहीं गुणवत्ता जांच के लिए कुल 9 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें गेहूं के 3 और सरसों के 5 नमूने शामिल थे। इन नमूनों को परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। गेहूं की पीबीडब्ल्यू 373, पीबीडब्ल्यू 303 और सरसों की ईसीएस नेरा गोल्ड, देवी श्री मूर्ति, आनंद गोल्ड, बुलंद जैसी प्रजातियों के नमूने लिए गए। अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर डीसीएफ देवकली और चौधरी खाद बीज भंडार नामक दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त बताई गई है। वर्तमान में 4827 एमटी यूरिया, 2454 एमटी डीएपी, 1972 एमटी एनपीके और 3276 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। अब तक किसानों को 15800 एमटी यूरिया, 9034 एमटी डीएपी और 5229 एमटी एनपीके वितरित किया जा चुका है। अधिकारियों ने किसानों से अपनी खतौनी के अनुसार ही खाद खरीदने की अपील की है।